दुनिया

बाइडेन के शपथ से पहले ट्रंप व्हाइट हाउस से हुए रवाना, 20 एकड़ में फैला है ये नया ठिकाना

अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले ही व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। डोनाल्ड ट्रंप फ्लेरिडा में पाम बीच तट के पास स्थित अपने मार-ए-लागो एस्टेट को ही अपना स्थायी आवास बनाएंगे। अपने चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने मार-ए-लागो में खासा वक्त बिताया है जिसे विंटर व्हाइट हाउस का नाम भी दिया जाता रहा है। सितंबर 2019 के महीने में ही ट्रंप ने अपने कानूनी निवास को न्यूयाॅर्क के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर दिया था।
20 एकड़ में फैला है स्टेट
करीब 20 एकड़ में फैले इस स्टेट को 1985 में ट्रंप ने एक करोड़ डाॅलर में यह घर खरीदा था। जिसे बाद में एक निजी क्लब में बदल दिया था। ट्रंप के शासनकाल के दौरान ये उनका विंटर होम रहा। इसमें 128 कमरे हैं। एस्टेट के सामने अटलांटिक महासागर का शानदार नजारा दिखता है। इसमें 20000 वर्ग फुट का बाॅलरूम, पांच क्ले टेनिस कोर्ट और एक वाटरफ्रंट पूल शामिल हैं।
व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद ट्रंप ने दिया विदाई भाषण
अमेरिकी राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के समापन पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ये 4 साल अविश्वसनीय रहे हैं। हमने एक साथ बहुत कुछ पूरा किया। मैं अपने परिवार, दोस्तों और अपने कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं। लोगों को नहीं पता कि इस परिवार ने कितनी मेहनत की है। हमारे पास दुनिया का सबसे महान देश और अर्थव्यवस्था है। करोना ने हमको बुरी तरह से प्रभावित किया था। लेकिन हमने चमत्कार कर 9 महीने के अंदर कोरोना की वैक्सीन बना ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close