राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नववर्ष की बधाई दी, कहा- आपके जीवन में खुशियां और समृद्धि आए

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को नये वर्ष के आगमन पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी तथा उनके सुख, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, आप सभी को वर्ष 2021 की बधाई। यह साल आपके जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए। उम्मीद और कल्याण की भावना प्रबल हो।
आपको बता दे कि खट्टी-मीठी यादों के साथ हमने 2020 को अलविदा कह दिया है। दुनिया पूरे उत्साह के साथ 2021 का स्वागत कर रही है। 2020 जहां चुनौतियों का साल था तो वहीं 2021 से लोगों को राहत की उम्मीद है। नए साल के स्वागत में लोगों के मन के अंदर हर्षोल्लास देखा गया। लोग बढ़-चढ़कर नए साल का स्वागत करते दिखे। कोरोनावायरस महामारी से प्रभावित साल 2020 के बाद 2021 ऐसी खुशियां लेकर आ रहा है जिसमें सबको नई आशा और नई उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है।

Related Articles

Close